Type Here to Get Search Results !

साथियों के मजाक से तंग आकर छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान

 


यूपी के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित डिस्कवरी सोसायटी की छत से बृहस्पतिवार रात एक दसवीं के छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली। छात्र के शौक उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गए। उसके दोस्त ये मानने को तैयार नहीं कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। मृतक के साथ पढ़ने वाले छात्रों में उसे चिढ़ाते वालों के अलावा उसके दोस्त भी थे। मृतक की मां का कहना है कि गौरव दूसरों से अलग था। वह अपनी दुनिया अपने हिसाब से जीना चाहता था। वह नेल आर्ट जानता था। वह घर पर ही लड़कियों की आर्टिफिशियल ज्वेलरी के नए नए डिजाइन बनता था और खुद ही उन्हें पहन कर देखता था। उसे लड़कियों की तरह सजना संवारना अच्छा लगता था। उसके ये शौक जहां उसे ख़ुशी देते थे वहीं दुसरे लोग इस बात को लेकर हमेशा उसका मजाक उड़ाते थे। मृतक की मां ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके साथ पढ़ने वाले छात्र उसे गे कहते थे। 


छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने स्कूल प्रबंधन पर परेशान करने के आरोप और अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।साथ पढ़ने वाले छात्र बताते हैं कि वह स्कूल में लड़कियों की ज्वेलरी, नेल पोलिश और नेल आर्ट से जुडी चीजें लाता था। मां का कहना है कि छात्र स्कूल छोड़ने के बाद भी उनके बेटे का पीछा नहीं छोड़ रहे वे लगातार उसे चिढ़ाते थे।


 

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies