उत्तरप्रदेश: हरदोई में पुलिस ने ऐसी चार महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो हिजाब की आड़ में लूटपाट करती थीं। इस काम में वह अपने साथ एक बच्चे को भी रखती थी, जिससे उन पर कोई शक न कर सके। गिरफ्तार चारों महिलाएं सीतापुर जिले की बताई गई हैं। इनके पास से एक ज्वैलर्स के यहां से चुराए गए सोने के जेवर के अलावा 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि कुछ समय से जनपद में ज्वैलर्स की दुकानों में दिन में सोने के आभूषणों की चोरी जैसी वारदातें हो रही थीं। 10 जनवरी को तीन अज्ञात महिलाओं ने अतुल ज्वैलर्स के यहां इसी प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसका मुकदमा पंजीकृत किया था। 24 जनवरी को फिर तीन अज्ञात महिलाओं ने एक ज्वैलर्स के यहां चोरी की गई। इसका भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर विनोद द्विवेदी ने कोतवाली शहर पुलिस की टीम की सूचना पर शहर में आबिद पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की। इसके बाद सीतापुर के काशीराम कॉलोनी निवासी रूबी उर्फ रेखा, सन्नो कश्यप, पूनम व जनपद सीतापुर के मोहल्ला गोडयाना निवासी बिट्टो निषाद को पकड़ा। रेखा उर्फ रूबी व सन्नो के पास से स्मैक व चोरी गए सोने के आभूषण व पूनम व बट्टों के पास से चोरी गए सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। इनकी पांचवी सदस्य लखनऊ जनपद के राजीव गांधी नगर मनकामेश्वर मन्दिर निवासी सावित्री अभी पकड़ में नहीं आई है। गिरफ़्तारी के बाद चारो को जेल भेज दिया गया है।
बच्चे का सहारा लेकर देती थी चोरी वारदात को अंजाम
एसपी ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने बताया कि वह विभिन्न जनपदों में समूह में एक छोटा बच्चा लेकर दुकान पर जाती थी। ताकि उन पर कोई शक न करे। आभूषण पसंद करने के दौरान मौका मिलते ही कुछ आभूषणों को अपने कपड़े में छुपा लेती थीं। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि चोरी करने के लिए कभी- कभी हिजाब का भी इस्तेमाल करती थी।
हरदोई शहर में अतुल ज्वैलर्स के यहां उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया साथ यह भी बताया कि काशीनाथ सोमनाथ ज्वेलर्स के यहां भी हिजाब पहनकर इन लोगों ने चोरी की थी। इसके बाद दुकान से निकल कर लाए हुए वाहन तक पहुंच कर जनपद चले जाते हैं और चुराए हुए माल में पांच हिस्सा लगा लेते थे।