Type Here to Get Search Results !

नाले में मिली 7 दिन से लापता महिला सिपाही की लाश,आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश : पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही रूचि सिंह की हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रतापगढ़ की रानीगंज तहसील में तैनात आरोपी तहसीलदार  पद्मेश श्रीवास्तव समेत उसकी पत्नी व एक दोस्त को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। रचि का शव बृहस्पतिवार को राजधानी के पीजीआई के माती इलाके में नाले में मिला था। उसके भाई की तहरीर पर पीजीआई थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया था।

मिलने के बहाने कर दी हत्या 

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह के मुताबिक, रुचि अर्जुनगंज में किराये के कमरे में रहती थी। पद्मेश के बुलाने पर रुचि कैब से पीजीआई अस्पताल के सामने पहुंची। पद्मेश और नामवर गाड़ी लेकर उसका इंतजार कर रहे थे। रुचि के गाड़ी में बैठने पर आरोपितों ने उसे खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया था। रुचि बेहोश हो गई तो आरोपितों ने सांस की नली दबाकर उसकी जान ले ली थी। जिसके बाद आरोपी तहसीलदार व उसका दोस्त 12 फरवरी की रात में ही कल्ली स्थित माती में शव को नाले में फेंककर भाग निकले थे।

5 साल से चल रा था अफेयर पति से लिया था तलाक 

डीसीपी पूर्वी अमित आनंद के ने बताया कि महिला सिपाही की मौत सिर पर भारी सामान से वार करने से हुई थी। जांच में यह सामने आया है कि महिला आरक्षी व तहसीलदार के बीच करीब पांच साल पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। पति को तलाक देने के बाद महिला सिपाही तहसीलदार पर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। इससे परेशान आकर पद्मेश ने यह साजिश रची। उसने रुचि को फोन कर पीजीआई अस्पताल के पास बुलाया। पद्मेश व उसकेदोस्त नामवर ने उसे खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया जिससे वह बेहोश हो गई। तब आरोपियों ने गला दबाकर उसकी जान ले ली थी। इसके बाद 12 फरवरी की रात को शव माती नाले में फेंक दिया था ।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies