उत्तर प्रदेश :औरैया जिले में बिधूना कस्बे के वनखंडेश्वर मंदिर के पास पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। दो दिन पहले मृतक की प्रेमिका ने उस पर अपनी छोटी बहन से दुष्कर्म का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मृतक की जेब से पुलिस को एक पत्र भी मिला है जिसमें परिवार खुश रहने का भी जिक्र किया है और बहन की शादी किसी अच्छे लड़के से कराने का भी जिक्र किया है।गुरुवार सुबह खेतों पर गये लोगों ने वनखंडेश्वर मंदिर के पास सुरेश शर्मा के खेत पर युवक के पेड़ पर लटके होने की जानकारी मिलते ही पास में लगने वाली सब्जी मंडी व खेतों में मौजूद लोगों का घटना स्थल पर पहुचना शुरू हो गया । इस दौरान वहां पहुंची मृतक की बहन सपना ने शव की पहचान अपने छोटे भाई अनुज उर्फ पिंटू उम्र 28 वर्ष निवासी आर्यनगर के रूप में की।
प्रेमिका पर हत्या का शक
मृतक की मां सुशीला देवी ने बताया कि उसका पुत्र पिछले पांच दिनों से गायब था। बहन ने प्रेमिका पर अनुज की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाये। कहा कि वह मेरे भाई पर दबाव बनाकर 10 लाख रुपए मांग रही थी। रूपए न देने पर उसने भाई पर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा लिखाया था और अब उसकी हत्या करा शव को पेड़ पर टांग दिया है।