उत्तरप्रदेश : बागपत में एक तरफा प्यार में पड़े एक सिरफिरे आशिक ने सरेआम बीए में पढ़ रही छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को छात्रा की हत्या का बिल्कुल भी मलाल नहीं था। हत्या के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वह चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी ने छात्र की हत्या की है।
मामला बागपत शहर का है। ठाकुरद्वारा मोहल्ले में झंकार गली निवासी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा का एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने रास्ते में रोककर गला रेत दिया और चाकू से गोद दिया। किसी तरह छात्रा वहा से जान बचाकर भागी, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में छात्रा को बागपत सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके बाद हालत गम्भीर होने पर उसे आगे रेफर कर दिया गया, लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उधर आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंचा,और अपना बयान दर्ज कराया,जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और सीओ समेत आनन फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया कि आरोपी बीए की छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। छात्रा बाजार से सामान लेकर वापस लौट रही थी।
छात्रा के घर जाकर दी थी हत्या की धमकी
छात्रा के पिता ने बताया की दो दिन पहले आरोपी ने उनके घर पहुंचकर छात्रा से रिश्ता करने का दबाव बनाया था। छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी ने घर आकर बेटी से बोला, मुझसे शादी करो, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। रिश्ता न करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर छात्रा की हत्या की गई है। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।