उत्तरप्रदेश : मेरठ के शोभापुर गांव में बच्चों के विवाद में चचेरे भाई और उसके साथियों ने मिलकर युवक की चाकू से गोदकर एलानिया हत्या कर दी। शोभापुर निवासी सुधीर कुमार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में जिला युवा इकाई में सचिव थे। वह प्लंबर का काम करते थे। पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले सुधीर और चचेरे भाई कमलदीप के परिवार के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया था। इसके बाद सुधीर और कमलदीप में भी कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान सुधीर ने उसे थप्पड़ मार दिया था। जिसका बदला लेने के लिए ही कमलदीप ने हत्या की साजिश को अंजाम दिया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
शुक्रवार को कमलदीप ने सुधीर को घर में अकेला देखकर चार-पांच साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि कमलदीप ने सुधीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। इसमें सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजन खून से लथपथ सुधीर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। सुधीर के भाई चंद्रकिरण की तहरीर पर कमलदीप और उसके भाई सोनू, ससुर सतीश, सास शीला व पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है,जिसके बाद पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में कर ही है।
पुलिस ने बताया हत्या करने के बाद आरोपी कमलदीप ने अपने मुंहबोले भाई सोनू को कॉल की। वह बोला कि सुधीर मरा या नहीं, मुझे बताओ। इसका पता चलने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में गहरी नाराजगी है। इस बारे में उन्होंने एसपी सिटी विनीत भटनागर और थाना पुलिस को भी जानकारी दी। सुधीर के परिजनों ने कहा कि कमलदीप को ऐसी सजा दी जाए ताकि वह भी उनका दर्द समझ सके।