उत्तर प्रदेश :गोरखपुर पुलिस ने नारद मुनि साहनी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का दावा है की नारद की पत्नी और बेटी ने उसकी गंदी करतूतों से तंग आकर उसकी हत्या की साजिश रची थी.नारद की अय्याशी और शराब पीने की लत से तंग आकर उसकी पत्नी ने अपनी बेटी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या की थी और शव को पिपराईच थाना के बैलों इलाके में दफन कर दिया था. हालांकि पुलिस ने शव को बरामद करने के साथ ही सर्विलांस सेल और कॉल डिटेल के जरिए 48 घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया.
एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी के मुताबिक मृतक नारद मुनि को शराब पीने की बुरी लत थी. इतना ही नहीं नारद अपनी बड़ी बेटी के साथ अश्लील हरकत किया करता था. और अपनी छोटी बेटी पर बुरी नीयत रखने लगा था.जिससे तंग आकर मां-बेटी ने शराबी पति और अय्याश बाप को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और महराजगंज जनपद के रहने वाले अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
एसपी के मुताबिक गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी लाश को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से एक खेत में ले जाकर दफन कर दिया. हालांकि पुलिस ने इस पूरे घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पत्नी, बेटी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. उनका एक साथी अभी फरार है.