यूपी,बिहार :चारा घोटाले में लालू यादव की मुश्किलें अब और बढ़ चुकी है ,आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला सुनते हुए, लालू यादव के खिलाफ 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये जुर्माना की सजा दी गई है .
चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले (डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी) में लालू यादव को आज 5 साल की सजा सुनाई गई है. उन्हें 60 लाख का जुर्माना भी भरना होगा. चारा घोटाले के चार केस में पहले ही लालू यादव को सजा मिल चुकी है. बहुचर्चित चारा घोटाले के पांच मामलों में आर जे डी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अब तक साढ़े 32 साल की सजा सुनाई जा चुकी है. 139 करोड़ रुपये के डोरंडा चारा घोटाले में आज लालू यादव समेत 38 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सजा सुनाई गई.