Type Here to Get Search Results !

पति ने नहीं, प्रेमी ने की अवैध संबंधों के चलते गला दबाकर हत्या

उत्तरप्रदेश : कानपूर के पनकी रतनपुर कॉलोनी से पांच दिन से लापता हुई सीआरपीएफ जवान की पत्नी की अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। और शव को कानपुर देहात के भाऊपुर मैथा के पास स्थित एक नाले में ठिकाने लगा दिया। शुक्रवार देर रात पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर उसका शव बरामद कर लिया। 

मृतक के पति इंद्रपाल सीआरपीएफ में तैनात हैं। चुनाव के चलते उनकी ड्यूटी मैनपुरी में थी। घर पर पत्नी गीतादेवी (34)दोनो बच्चे सुशांक व सिदार्थ संग थीं। 20 फरवरी को इंद्रपाल ने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इस पर उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका पर पनकी पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस उनके घर पहुंची तो महिला घर पर नहीं मिली।पुलिस न घर की छानबीन की जिसके बाद कमरे से बीयर के खाली केन, गिलास और कुछ आपत्तिजनक वस्तु भी बरामद हुई। 21 फरवरी को घर लौटने के बाद इंद्रपाल ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  जिसके बाद पुलिस ने महिला के मोबाइल की सीडीआर खंगाली तो अंतिम कॉल कार मैकेनिक मुख्तार नाम के शख्स की मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच्चाई कबूल ली। 

मुख्तार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके गीता से प्रेम संबंध थे। इस बीच गीता की किसी और से भी बात होने लगी थी। मना करने के बाद भी वह नहीं मानी तो घटना की शाम कार से अपने साथ ले जाकर उसकी गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया था। थाना प्रभारी अंजन कुमार ने शव को नाले से बरामद कर लिया।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies