उत्तर प्रदेश :आजमगढ़ जहरीली शराब मामले में पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता रमाकांत यादव के रिश्तेदार और मुख्य आरोपी रंगेश यादव को पुलिस ने उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया है. रमाकांत यादव के रिलेटिव रंगेश यादव के ठेके से अपमिश्रित शराब बरामद हुई थी. सरकारी ठेके की आड़ में रंगेश जहरीली शराब का कारोबार करता था. इस मामले में पुलिस ने रमाकांत के रिलेटिव रंगेश यादव समेत सात के खिलाफ हत्या और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
रमाकांत यादव पर आरोप है कि उन्होंने जहरीली शराब कांड के आरोपी रंगेश यादव को अपने घर में ही पनाह दिया था. हालांकि रमाकांत यादव का कहना है कि चुनाव के समय में उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. रमाकांत यादव फूलपुर पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. इस बीच पुलिस ने छापेमारी कर अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि सभी आरोपियों की प्रॉपर्टी को जब्त करते हुए एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.