यूपी के सहारनपुर जिले में मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे झुलस गये. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के ग्राम कुंडा निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ गंगोह के मोहल्ला इलाहीबख्श में किराये के मकान में रहता है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात उसकी पत्नी शहजादी और उसके दो बच्चे एक ही चारपाई पर लेटकर मोबाइल देख रहे थे, उस समय मोबाइल चार्जिंग प्लग में लगा था. नींद आने पर शहजादी सो गई, करंट लगने पर तीनों चीखें जिसे सुनकर शहजाद उठा तो देखा पत्नी और दोनों बच्चे बेहोश थे.शर्मा ने बताया कि तीनों को रात को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने शहजादी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके दोनों बच्चो पांच वर्षीय आरिस और आठ वर्षीय सना का इलाज चल रहा है.