Type Here to Get Search Results !

VVPAT खराब होने से काफी देर रुका रहा मतदान

हरदोई -शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सुबह धीमी गति से मतदान हुआ परंतु बाद में मतदान ने गति पकड़ ली। कई केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत आई। जिनको बदल दिया गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ पहुंचने लगी। सुबह कई मतदान केंद्रों पर सन्नाटा रहा, मगर दोपहर बाद मतदान की गति बढ़ी गई। मतदाता वोट डालने के लिए बूथों पर लंबी-लंबी लाइन लगी रही। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कहीं से किस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली मतदान केंद्रों पर अ‌र्द्ध सैनिक बलों की तैनाती होने के कारण मतदान केंद्रों के आसपास किसी को भटकने तक नहीं दिया। नगर के आदर्श राष्ट्रीय इंटर कालेज बुध बाजार महुआ टोला, बीएन डिग्री का
लेज खेड़ा बलाय कोट,हुसैनगंज, उधरनपुर, गढ़ेपुर, अगापुर, जटपुरा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की मतदान के लिए लंबी लाइनें लगे रही। जमुरा, पलथुआ, रेवड़ी, हर्रई, मलकापुर, गढेपुर, जलालपुर, अतरजी मतदान केंद्रों पर वीवीपैट खराब होने के कारण मतदान काफी देर तक बाधित रहा,वीवीपैट बदला जाने के बाद पुन: मतदान शुरू कराया गया। इसी तरह तियूर कालागाढ़ा, दौलतियापुर में भी वीवीपैट खराब हो जाने के कारण काफी देर से मतदान शुरू हुआ, हालांकि इन स्थानों पर प्रशासन द्वारा तत्काल वीवीपैट बदल दिया गया। क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सभी वर्ग के लोगों ने निर्भिक होकर मतदान किया। बूथ पर अ‌र्द्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों के अलावा प्रेक्षक और प्रशासनिक अधिकारी मतदान पर नजर बनाएं रहे। मतदान के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए आदर्श बूथों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान करने के लिए लोग निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान होता रहा। मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मोबाइल आदि नहीं ले जाने दिया गया। मतदान केंद्र के पास तक वाहन ले जाने से मतदाताओं को आसानी रही

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies