दिल्ली के गुरुग्राम शहर के गोल्फ कोर्स रोड पर एक तेज रफ्तार स्कोडा कार चालक ने दो बाइक पर सवार स्विगी कंपनी के चार डिलीवरी ब्वॉयज को कुचल दिया.जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भारती कराय गया जहाँ इलाज़ के दौरान इन चारों युवकों की मौत हो गई. घायल बताया जा रहा है. मामले की खबर मिलते ही डीएलएफ फेज वन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की एक टीम ने कार चालक को हिरासत में लेकर गाड़ी जब्त कर ली है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि ये हादसा कल देर रात हुआ था. गुरुग्राम पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है.