Type Here to Get Search Results !

सीडीओ ने की ऋण स्वीकृत संबंधी योजनाओं की समीक्षा

हरदोेई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के उपरान्त विकास कार्याे को गति देने तथा मार्च के मात्र 20 दिन के अवशेष रहने के दृष्टिगत बैंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत करने संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिसके अन्तर्गत पीएम स्वःनिधि, पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, माटीकला रोजगार योजना, स्वयं सहायता समूह, पं० दीन दयाल उपाध्याय स्व० योजना, छात्र वृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि हस्तांतरण संबंधी समीक्षा, केसीसी (पशुपालन घटक) के अन्तर्गत लंबित आवेदन पत्रों की बैंकवार एवं विभागवार समीक्षा की गयी तथा अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने  समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं जिला समन्वयक बैंकर्स को निर्देशित किया कि वह प्रधानमन्त्री स्व निधि योजना के लाभार्थियो के ऋण स्वीकृत किए जाने की समीक्षा लाभार्थीवार करकेेे मेगा कैम्प आयोजित कर शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देश दिये।

बैठक मे समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका एवं जिला समन्वयक, बैंकर्स के साथ परियोजना अधिकारी, डूडा संगीता सिंह, उपायुक्त, एनआरएलएम विपिन चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० जे०एन० पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आफ इण्डिया हरदोई जे०पी० सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सहायक प्रबन्धक, उद्योग केन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies