Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए बरामद, पुलिस ने लिया हिरासत में

 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच पुलिस टीम ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह की गाड़ी में करोड़ों रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल, जांच को लेकर टीम की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.जानकारी के अनुसार, डीपी सिंह अपनी कार से कानपुर जा रहे थे. कानपुर रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है, डीपी सिंह की गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए जाने की खबर है. जिसके बाद डीपी सिंह को सरोजनीनगर थाने ले जाया गया. जहां उनसे पूछताछ की गई. फिलहाल, मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम कर रही है.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies