एक्टर सोनू सूद एक बार फिर मदद के लिए सामने आये है. उनकी संस्था सूद चैरिटेबल ट्रस्टने यूक्रेन की भारतीय एंबेसी से संपर्क कायम करके भारतीय छात्रों की मदद की पहल शुरू कर दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में फंसे पंजाब सहित सभी भारतीय छात्रों से सोनू सूद ने अपील की है कि वे युद्ध स्थल के आस-पास जहां हैं, वहीं रहें, ताकि उन्हें सुरक्षित निकाला जा सके. सोनू सूद का कहना है कि यदि छात्र एक ही जगह रहते हैं, तो भारतीय एंबेसी को उनसे संपर्क करने में आसानी होगी. सोनू सूद ने छात्रों को संदेश दिया है कि भारतीय एबेंसी छात्रों का डाटा लेकर उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
एक्टर सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बनकर यूक्रेन में फंसे छात्रों की मदद कर रहे हैं. यूक्रेन से लौटे कई छात्रों ने बताया कि कैसे युद्ध के हालात के बीच सोनू और उनकी टीम ने छात्रों की मदद की. सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यूक्रेन में हमारे स्टूडेंट्स के लिए काफी मुश्किल समय और शायद अब तक का मेरा सबसे मुश्किल असाइनमेंट है.’