सुरसा कोविड 19टेस्टिंग लैब सेंटर लिए ब्लाक परिसर के पास विद्युत आपूर्ति को रखे ट्रांसफार्मर में पोल सर्पोट को लगे स्टे में दौड रहे विद्युत कंरट से आए दिन बेजुबान पशु पक्षियों की मौत हो रही है जबकि जिम्मेदार आखें बंद किए बैठे है।बता दें की कोविड टेस्टिंग लैब सुरसा के लिए हरदोई मन्नापुरवा उपकेंद्र से एक स्पेशल विद्युत लाइन बिछाई गई है।वहीं पर सुरसा स्थिति लैब के पास ही विद्युत ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है।जैसा की स्थानीय लोगों ने बताया की ट्रांसफार्मर में सर्पोट को लगे स्टे में आए दिन अचानक विद्युत कंरट दौड जाता है।सोंमवार को भी इसी तरह स्टे में कंरट आ जाने के कारण उसकी चपेट में आने से एस बंदर की मौत हो गई जबकि एक अंय बंदर झुलस गया।वहीं ब्लाक परिसर में लोगों का बराबर आना जाना रहता है।अगर विद्युत विभाग ने सज्ञांन नही लिया तो किसी भी दिन कोई जनहानि भी हो सकती है।कई बार इसकी जानकारी जिम्मेदारों को दी गई लेकिन अनसुना कर दिया गया
विद्युत विभाग की लापरवाही से मर रहे बेजुबान
March 03, 2022
Tags