उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में अचानक से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दो डिब्बो को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जिस कोच में आग लगी, उनके यात्री तुरंत बाहर निकल गए. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन के डिब्बों में लगी आग इंजन तक भी पहुंच गई थी. रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों की मदद से तत्काल डिब्बों को इंजन से अलग किया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन अधीक्षक आर.पी.शर्मा ने बताया कि दौराला के पास ट्रेन के एक डिब्बे में धुआं उठने लगा था जिसके बाद ट्रेन को (दौराला) स्टेशन पर रोका गया. और कोच में सवार यात्रियों को स्टेशन पर सकुशल उतार लिया गया. और दमकल विभाग को सूचना दी गई .आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है.