गाजीपुर मार्च भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा विधानसभा क्षेत्र जंगीपुर के पक्ष में लखनऊ से पहुंचे कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने महमूदपुर मैं डोर टू डोर जनसंपर्क करने के बाद नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में गुंडाराज एवं आतंकवाद तथा भाई भतीजावाद वह महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाने के लिए रामनरेश कुशवाहा को अपना वोट 7 मार्च को कमल वाले खाने पर बटन दबाकर विजई बनाएं रामनरेश कुशवाहा की जीत जंगीपुर विधानसभा की जनता की जीत होगी
कुशवाहा मौर्य शासक सैनिक कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा समाजवादी पार्टी गुंडा मवाली यों की पार्टी है जिनकी पार्टी के गुंडे भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा पर प्राणघातक हमला भाजपा के काफिले पर करने के बाद यह संदेश दिया है यह समाजवादी पार्टी का विधायक जंगीपुर से जीता तो कुशवाहा समाज के उत्पीड़न के साथ-साथ समाज का जीना हराम कर देंगे इसलिए सभी समाज के सु जातियों से अपील है कोई वोट कटवा के बहकावे में ना आए और ना ही किसी नेता के बहकावे में आएं कुछ समाजवादी पार्टी के ठेकेदार कुशवाहा समाज का वोट लालच देकर खरीद कर समाज के प्रत्याशी को हराने का ठेका लिया है ऐसे ठेकेदारों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जंगीपुर की जनता एकजुट होकर उनको क्षेत्र से भगाने का काम करें और रामनरेश कुशवाहा को भारी मतों से जिताने का काम करें
श्री कुशवाहा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा एक समाज के बड़े नेता के नाम पर जन अधिकार पार्टी के बैनर के नीचे चुनाव लड़कर समाज के प्रत्याशी को हराने का काम समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के इशारे पर किया जा रहा है लोग ऐसे वोट कटवा पार्टी के प्रत्याशी से होशियार हो जाए और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं रामनरेश कुशवाहा की ओर से उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है उपरोक्त सरकार ने गरीबों को आवास गरीबों को शौचालय गरीबों को डबल राशन गरीबों को चिकित्सा कार्ड पेंशन आज सुविधाएं प्रदान की हैं ऐसे में समाज के लोगों से अनुरोध है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर न जात पर न पात पर योगी जी की और मोदी जी की बात पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं
उपरोक्त अवसर पर रामजन्म सिंह कुशवाहा मदन सिंह कुशवाहा दया शंकर पाडेय आत्मा गोसाई छोटे लाल कुशवाहा रोहित कुशवाहा काशी सिंह कुशवाहा अंकित कुशवाहा अनुज कुशवाहा विकास कुशवाहा बबलू भरद्वाज अनमोल कुशवाहा लालजी तिवारी राजेश मिश्रा त्रिलोकी गुप्ता पप्पू कुशवाहा त्रिभुवन गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे