यूपी एटीएस ATS (Anti Terrorism Squad) द्वारा देवबंद के एक हॉस्टल में किराए पर रह रहे तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। यहां शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एटीएस ATS (Anti Terrorism Squad) की टीम नगर के दारुल उलूम चौक पर पहुंची। यहां टीम ने नजमी बिल्डिंग में किराए पर कमरा लेकर रह रहे तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई है।
स्थानीय पुलिस को एटीएस ATS (Anti Terrorism Squad) की कार्रवाई के बारे में जानकारी तो है, लेकिन हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध कौन हैं और उन्हें क्यों उठाया गया है। इसके बारे में पुलिस आधिकारियो को कोई जानकारी नहीं है ।
एटीएस ATS (Anti Terrorism Squad) की छापा मारने की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। हर कोई अपने अपने स्तर से मामले की जानकारी करने में जुटा हुआ है। इस संबंध में हॉस्टल मालिक भी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं।