हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों ‘गोलमाल अगेन’, ‘सुल्तान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के पहले मंगलवार के कलेक्शन को बेहतर करते हुए रिलीज के पांचवे दिन ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक की कमाई के हिसाब से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हिंदी सिनेमा की अब तक बनी कुल फिल्मों में 40वें नंबर पर पहुंच चुकी है। फिल्म की छठे दिन की एडवांस बुकिंग भी शानदार है और फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन गुरुवार की रात तक करीब पौने दो सौ करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद बंधने लगी है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का मंगलवार का कलेक्शन कोरोना संक्रमण काल के बाद रिलीज हुई फिल्मों में बेहतरीन रहा। फिल्म ने मंगलवार के अंतिम आंकड़े आने तक करीब 154 करोड़ रुपये की कमाई अपनी रिलीज के पांचवें दिन कर ली थी। फिल्म ने मंगलवार को अपना कलेक्शन मजबूत बनाए रखते हुए 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई मंगलवार को करीब 15.30 करोड़ रुपये रही है। फिल्म करीब 12 करोड़ रुपये हिंदी संस्करण से और करीब सवा करोड़ रुपये तेलुगू संस्करण से शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक कमाए हैं।
शुरू हो गई पार्ट 2 की तैयारी
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कामयाबी को देखते हुए इसके निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म की दूसरी कड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देवा’ पर भी काम शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरू में ही प्रारंभ होने की तैयारी चल रही है और उम्मीद है कि इसे अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाए। अयान मुखर्जी पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए फिल्म उद्योग से लगातार दबाव भी पड़ रहा है और शुक्रवार को वह फिल्म के हीरो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ कुछ करने की योजना भी बना रहे हैं।