हरदोई :बघौली थाना इलाके में पूर्व होमगार्ड व उसकी पत्नी की घर के अंदर घुसकर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वृद्ध दंपति की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
बघौली इलाके के काईमऊ गांव निवासी संतराम होमगार्ड थे। वह अपनी पत्नी कैलाशा के साथ गांव के किनारे मकान बनाकर रहते थे। इनके दो पुत्र कमल और विमल हैं।दोनों विवाहित है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर काम-धंधा करते है। बुधवार सुबह गांव के लोग उधर, से गुजरे तो संतराम के घर में कोई हलचल न देख कुछ आशंका हुई। इसी बीच संतराम का छोटा भाई सियाराम आ गया, जिसने घर के दरवाजे खोले। अंदर देखा दोनों के शव खून से लथपथ पड़े मिले।
दंपति की हत्या की सूचना फैलने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। एसपी राजेश, द्विवेदी एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ बघौली विकास जायसवाल भी पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस स