हरदोई में पोषण माह के अंतर्गत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस मौके परआंगनबाड़ी कार्यकर्तियो ने छोटे बच्चों की आहार जरूरतों को पूरा करने के लिए माताओं को जागरूक किया।
छह महीने की आयु प्राप्त करने वाले बच्चों को मां के दूध के साथ उपरी आहार दिए जाने की जानकारी दी गई। केंद्रों पर छह माह की आयु पूरी करने वाले बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन किया गया। इस मौके पर डीपीओ बुद्धि मिश्रा भी वहा मौजूद रहे। डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने बताया कि बच्चों की आयु छह माह पूरी हो जाए तो अभिभावक बच्चे को मसला हुआ केला, गाढ़ी दाल, चावल का पानी, सूजी की खीर, नमकीन मीठी दलिया और पकी हुई खिचड़ी दे सकते हैं।