रिलायंस जियो ने भारत नें 5G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी जियो की ट्रू-5G सर्विस का बीटा ट्रायल आज से शुरू कर रही है। यह सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू की जाएगी। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा।
यूजर्स को इसके साथ वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5G सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5G सर्विस लॉन्च करेगी।
जियो ट्रू 5जी के वेलकम ऑफर
1. जियो ट्रू 5G वेलकम ऑफर जियो यूजर्स के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में आमंत्रण द्वारा लॉन्च किया जा रहा है।
2. इन ग्राहकों को 1GBPS + तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
3.जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा परीक्षण सेवा रोलआउट करने की घोषणा की जाएगी।
4.यूजर्स इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
5.आमंत्रित जियो वेलकम ऑफर' जियो यूजर्स को अपना मौजूदा जियो सिम नहीं बदलनी होगी। यूजर्स का मोबाइल 5g होने पर जियो ट्रू 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।
स्टैंड-अलोन 5G
यह स्टैंड-अलोन नेटवर्क है यानी जियो 5जी के लिए 4जी नेटवर्क की जरुरत नहीं रहेगी। इसका सीधा फायदा जियो के ट्रू 5G को मिलेगा। जियो 5G में यूजर्स को लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।
कैरियर एग्रीगेशन
जियो 5G में कैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी है। यह 5जी की अलग-अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत "डाटा हाईवे" बनाती है, जो यूजर्स के लिए कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और डाटा बचत का एक शानदार पैकेज है। इसकी मदद से नेटवर्क कनेक्टिविटी भी बेहतर होती और डाटा भी कम यूज होता है।