Type Here to Get Search Results !

निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरा बच्चा, फौरन हुआ खड़ा

यूपी: हरदोई जिले में मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से एक बच्चा नीचे गिरा लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। वह तुरंत अपने पैरों पर खड़ा हो गया। यह घटना देख सभी हैरान रह गया। कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। हरदोई में ये कहावत सच होती दिखी है। 

मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में इन दिनों कई भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें काम करने के लिए मजदूर भी आए हुए हैं। एक परिवार छत्तीसगढ़ से भी मजदूरी करने यहां आया हुआ है। निर्माणाधीन एक भवन की छत की पांचवीं मंजिल पर शाम करीब पांच बजे छत्तीसगढ़ से आए परिवार के दो बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान डेढ़ वर्षीय अरमान छत के किनारे पहुंच गया। मासूम को कुछ समझ नहीं आया और वह नीचे गिर गया। अरमान की मां पास में ही काम कर रही थी। उसने बच्चे को नीचे गिरते देखा तो बदहवास होकर दौड़ी।

रोते-बिलखते नीचे पहुंची तो वहां अरमान खड़ा मिला। अरमान की मां की हालत देख काम कर रहे अन्य मजदूरों को अनहोनी की आशंका हुई। वे सब उसके साथ बिल्डिंग के उस भाग में पहुंचे जहां अरमान गिरा था। सब लोग जैसे ही वहां पहुंचे तो देखा अरमान की मां उसे गोद में लिए हुए है और रोती जा रही है। यह बच्चे के उठकर खड़े होने की खुशी के आंसू थे। हर कोई इसे ईश्वर की महिमा बता रहा था। इसके बाद भी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों की बात सुनकर डॉक्टर भी चौंक गए जिसके बाद बच्चे की जांच की गई डॉक्टरों ने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies