हरदोई: भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों ने अपनी समस्याओं को जोरदारी से उठाया जिलाध्यक्ष रामलखन पाठक की अगुवाई में किसान नेता जिला मुख्यालय पर इकट्ठा हुए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि विकास खंड टड़ियांवा की ग्राम पंचायत कुंआमऊ, सेमरौली, भौंताकमालपुर, कोटरा बौठा, मरसा भरांव, अमेठिया, पिपरी, अजीजपुर, हरिहरपुर, आदमपुर, फुकहा तेलियानी, सैंचामऊ शाहपुर, मुगलपुरवा, देवरिया, सेेखौरा, बर्रा सराय में गौशाला का निर्माण कराया जाए। ताकि अन्ना मवेशियों से किसानों की फसलों को नुकसान न हो।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अहिरोरी की ग्राम पंचायत बघौली और विक्टोरियागंज में बनी गोशालाओं की क्षमता वृद्धि कराकर पशुओं को रखवाने की व्यवस्था की जाए। ग्राम पंचायत नरसियामऊ थाना पाली ब्लाक शाहाबाद में सैकड़ों अन्ना पशु घूम रहे हैं। ये फसल चट करने में जुटे हैं, जबकि ग्राम सभा में 100 बीघा चारागाह की जमीन उपलब्ध है। इसमें गौशाला बन जाए तो दिक्कत दूर हो जाएगी।इस मौके पर लखनऊ मंडल अध्यक्ष रावेंद्र सिंह चौहान, शिवनाथ सिंह, जयचंद्र राजपूत, दाताराम राजपूत, नंदकिशोर शुक्ला आदि रहे।