हरदोई : बिलग्राम में विचित्र बुखार से दो दिन के अंदर मां व बेटी की मौत से हड़कंप मच गया है। मोहल्ला गंगाधाम में शुक्रवार को हरदोई के बिलग्राम निवासी दिनेश की पत्नी शिल्पी की मौत बुखार से हो गई। दिनेश ने बताया वह कई दिन से बुखार से पीड़ित और उसका इलाज चल रहा था। पत्नी की मौत के बाद सोमवार को 10 साल की बेटी साक्षी को भी अचानक बुखार आ गया और उसकी भी मौत हो गई। मोहल्ले में एक ही घर में हुई दो मौत से मोहल्ले के लोग भी सदमे में आ गए हैं। स्थानीय लोगो द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पूरे मोहल्ले में तमाम लोग बुखार से पीड़ित हैं। कृपाशंकर, लालाराम राजपूत, दिनेश का कहना है कि पूरे मोहल्ले में गंदगी बहुत है। नगर पालिका की ओर से कोई सफाई का इंतजाम नहीं है। नालियां बजबजा रही हैं। मच्छरों का प्रकोप है। इस वजह से बीमारी फैली है।