हरदोई: बृहस्पतिवार को बूंदाबांदी के दौरान भी जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी के कारण लोगो को घंटो तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। सुबह से दोपहर तक 1029 मरीजों ने पर्चे बनवाए। डॉक्टर कक्षों के बाहर कतार लगी होने से मरीजों को पर्चा बनवाने और उपचार कराने से पहले दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद नंबर आने पर उपचार मिल सका। बदलते मौसम के कारण बीमारिया बढ़ रही हैं। ऐसे में जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार सुबह से बूंदाबांदी हो रही थी। इसके बाद भी ओपीडी मेें मरीजों की भीड़ उमड़ी।
मरीज पहले पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगे। इसके बाद परामर्श पाने के लिए दो घंटे कतार में खड़े रहना पड़ा। नंबर आने पर डॉक्टरों ने मरीजों की बात सुनी और उन्हें परामर्श दिया। बावन के औहदपुर निवासी रामदेवी और बेहटा गोकुल निवासी राम भरोसे ने बताया कि उसे बुखार आ रहा है। सुबह 9 से 11 बजे तक लाइन में लगे रहने के बाद उपचार मिल सका है।मेडिसन विभाग में तैनात फिजीशियन डॉ. विवेक वर्मा ने बताया कि मौसम बदलने से बुखार के मरीज बढ़े हैं। मरीजों को परामर्श के साथ दवाएं दी जा रहीं हैं। सीएमएस डॉ. जेएन तिवारी ने बताया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का समुचित उपचार किया जा रहा है।