Type Here to Get Search Results !

महिला जिला अस्पताल में परिजनों का आरोप, लापरवाही के चलते हुई प्रसूता की मौत

हरदोई:  महिला जिला अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई, जिसके बाद काफी देर परिजनों का हंगामा चलता रहा। परिजनों ने चिकित्सकों और स्टॉफ कर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के राज कपूर की पत्नी किरन को प्रसव पीड़ा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी ले जाया गया था।यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों और स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

पिहानी सीएचसी पर किरन ने एक बेटी को जन्म दिया। यह उसका पहला बच्चा था। यहां कुछ देर बाद किरन की हालत बिगड़ने लगी, तो उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिजन देर रात लेकर उसको यहां पहुंचे थे और भर्ती कराया था। जहा इलाज के दौरान किरण की मौत हो।

मृतक के मौसा वीरपाल ने आरोप लगाया कि वह जब यहां लेकर पहुंचे थे,तो किसी ने भी उस को हाथ नहीं लगाया। इलाज में पूरी तरीके से लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को शांत कराने में लगी है। साथ ही, मामले की जांच भी की जा रही है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies