बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है। बीएसपी कैंडिडेट्स लिस्ट जिन सीटों के जारी की गई है उनमें सराहनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत 16 लोकसभा सीटें शामिल हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
Bahujan Samaj Party (BSP) releases the names of its 16 candidates for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/4eSPcQeIS9
— ANI (@ANI) March 24, 2024
किसे कहां से मौका? बसपा ने बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, रामपुर से जीशान खां, सम्भल से शौलत अली, आंवला से आबिद अली, शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा पीलीभीत से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को टिकट दिया है।
वहीं इसके अलावा रविवार को ही जदयू ने बिहार की 16 सीटों के लिए कैंडिडेट्स घोषित किए। जेडीयू कैंडिडेट्स लिस्ट शिवहर, सीतामढ़ी, वाल्मीकिनगर, सुपौल, मधेपुरा, जहानाबाद, सीवान, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मुंगेर, बांका, भागलपुर, नालंदा और झंझारपुर सीटें शामिल की गई हैं।
जदयू लिस्ट के मुताबिक, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, वाल्मीकिनगर से सुनील महतो, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, जहानाबाद से चंदेश्वर प्रसाद, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मुंगेर से ललन सिंह, बांका से गिरधारी यादव, भागलपुर से अजय मंडल, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सीवान से विजयालक्ष्मी देवी, गोपालगंज से आलोक सुमन, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा और किशनगंज से मास्टर मुजाहिद आलम को पार्टी ने मौका दिया है।