Type Here to Get Search Results !

डीएम,एसएसपी ने अमले के साथ पहुंच किया डोर टू डोर निरीक्षण,संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर धिनिष्तों को दिए आवश्यक निर्देश

बरेली व्युरो,,मुनीश गुप्ता




23 मार्च शनिवार को विधान सभा क्षेत्र,फरीदपुर का निम्नानुसार भ्रमण किया गया।कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9.00 बजे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार अधीनिस्थ अमले के साथ बरेली से प्रस्थान कर 9.30 बजे केसीएमटी कैम्पस-2 पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा फोर्स ठहरने के स्थान का निरीक्षण किया।उसके बाद डीएम,एसएससपी अमले के साथ 9.50 बजे फरीदपुर के ग्राम जेड़ किटिकल/कल्नरेबल मतदान केन्द्र पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से संवाद किया।


10.45 बजे कृषक समाज इण्टर कॉलेज फतेहगजपूर्वी पहुंच जहां उन्होने गत लोक सभा निर्वाचन-2019 में न्यूनतम मतदान वाले बूथ का निरीक्षण किया।उसके बाद 11.00 बजे डीएम एसएसपी का अमला अन्तर्जनपदीय बॉर्डर चेक पोस्ट एवं एसएसटी नाका का निरीक्षण कर अधिनिष्तों को चुनाव आचार संहिता का पालन कराते हुए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद 11.40 बजे नगर फरीदपुर में स्टेशन रोड स्थित छंगामल मान्टेसरी स्कूल में प्रस्तावित आदर्श मतदान केन्द्र / महिला प्रबन्धित बूथ का निरीक्षण किया,तत्पश्चात 12.00 बजे तहसील सभागार फरीदपुर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर लोकसभा चुनाव आचार संहिता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे जिलाधिकारी व एसएसपी के अमले ने बरेली को प्रस्थान किया।अमले में डीएम/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार,एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान,एडीएम संतोष बहादुर सिंह,सीडीओ,जग प्रवेश,एसडी एम,फरीदपुर निधि डोडवाल, सीओ गौरव कुमार,इन्स्पेक्टर फतेहगंजपूर्वी मदन मोहन चतुर्वेदी,इन्स्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक,तथा सूचना विभाग कर्मी समेत आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies