Uttar Pradesh: Lucknow's Markazi Chand Committee says Eid is to be celebrated on April 11 as the Moon has not been sighted today. pic.twitter.com/mKupPVdoUh
— ANI (@ANI) April 9, 2024
मुसलमानों से मौलाना फरंगी महली की अपील
इसी के साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने देशभर के मुस्लिम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुसलमानों से अनुरोध है कि वे गरीबों के बीच दान करें, ताकि वे भी ईद के उत्सव का हिस्सा बन सकें। उन्होंने कहा कि सभी लोग ईदगाह जल्द से जल्द पहुंचें, जिससे उन्हें जगह मिल जाए। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सड़कों पर नमाज ना अदा करें।
VIDEO | "All Muslims are requested to do charity among the poor so that they can also be a part of Eid festivities. They are also requested to reach Eidgah (Lucknow) as early as possible so that they can get a place and they don't offer namaz on the roads," says Maulana Khalid… pic.twitter.com/1iTUln2NhP
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2024
यूएई-कतर में ईद की छुट्टियों का ऐलान
वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर में ईद की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। इन देशों में ईद 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। बता दें कि भारत में ईद उल फित्र का त्योहार सऊदी अरब के एक दिन बाद मनाया जाता है।