विवेक कुमार यादव
कन्नौज। जनपद में अलग-अलग तहसील क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए बाबा साहब के अनुयायियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाने का काम पूरा कर लिया गया है।
इसी क्रम में तहसील छिबरामऊ अंतर्गत ग्राम काजीहार ,सदारी नगला तथा जनपद के गांवो में बाबा साहब की मूर्ति के आसपास सफाई शुरू कर दी है।साफ सफाई कर जयंती को धूमधाम मनाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने तैयारी शुरू कर दी है। बाबा साहब के स्मारक को झंडे व सजावट के सामान एकत्र कर पूरी तैयारी कर ली है। जयंती को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी ने कमर कस ली है। किसी भी प्रकार का विघ्न उत्पन्न ना हो इसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।