Type Here to Get Search Results !

लोकसभा क्षेत्र के प्रथम चरण में आठ लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7: से शाम 6: बजे तक कड़ी सुरक्षा में होगा- मुख्य निर्वाचन आयुक्त

लखनऊ ।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन ने  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण सहारनपुर ,कैराना , मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना(अ0  जा0), मुरादाबाद, रामपुर पीलीभीत मे आज 19 अप्रैल को प्रातः 6:00 से शाम 7:00 तक मतदान14845 मत दे स्थल पुलिंग बूथ तथा7693 मतदान केंद्र एवं उक्त  मतदेय स्थलों में से 3571 क्रिटिकल जिस पर है जिस पर शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए चुनाव आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन जिला प्रशासन को कड़ी सुरक्षा में मतदान करने के निर्देश जारी किए हैं




 प्रथम चरण के चुनाव में चुनाव आयुक्त की कड़ी सुरक्षा में सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में 1855310 मतदाता 1926 मतदान स्थलों पर 10 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे,कैराना लोकसभा क्षेत्र में 1722432 मतदाता 1750 मतदान स्थल पर 14 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में 1817472 मतदाता 1698 मतदान केदो पर 11 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में 1738307 मतदाता 1837 मतदान स्थल पर ज्यादा प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, नगीना अनुसूचित जाति लोकसभा क्षेत्र 1644 909 मतदाता 17 88 मतदान स्थल पर 6 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2095 578 मतदाता 2123 मतदान स्थल पर 12 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 17 31836 मतदाता 1789 मतदान केंद्र पर छह प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र में 1831 699 मतदाता 1924 मतदान केंद्र पर 10 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया प्रथम चरण के चुनाव में 1440 1543 मतदाता 14845 मतदान स्थल पर 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चुनाव आयुक्त की कड़ी सुरक्षा में जिला प्रशासन कराएगा इन 80 प्रत्याशियों में से सात प्रत्याशी महिला है

 मुख्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की सबसे अधिक 14 प्रत्याशी कैराना लोकसभा क्षेत्र में एवं सबसे कम प्रत्याशी रामपुर और नगीना लोकसभा क्षेत्र में 6-6 है उन्होंने बताया 16 मार्च एवं 17 अप्रैल को 9 करोड़ 72 लख रुपए की चेकिंग के दौरान शराब नगदी डग आदि जप्त की गई है उपरोक्त चुनाव में 448 शिकायत दर्ज हुई है जिसमें 264 शिकायतें सही पाई गई 148 शिकायतें गलत पाई गई कल 264 सही शिकायत तो मेसे 233 शिकायतें 100 मिनट की नियत अवधि में निश्चित की गई है अभी तक पूरे प्रदेश में शिकायत निस्तारण का औसत 41 मिनट है जो नियमित समाप्त अवधि 100 मिनट से कम है शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए आठ सामान्य प्रेषक, पांच पुलिस प्रेषक ,10 ब्यय प्रेषक 1272 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,150 जोनल मजिस्ट्रेट ,103 रैटेटिक मजिस्ट्रेट,  1861 माइक्रो आब्जवैर तैनात किए गए हैं 65380 मतदान कर्मी लगाए गए हैं जिसमें 4083 भारी वाहन 5058 हल्के वाहन उसे किए जाएंगे मतदान हेतु 18662 ई बी एम  की कंट्रोल यूनिट, 18734 बैलेंट यूनिट तथा 19603 बी बी पेट तैयार किए गए हैं चुनाव में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है स्टार ग्रुप की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्ध सैनिक बलों को दी गई है प्रथम चरण के चुनाव में अर्धसैनिक बलों पुलिस वालों के अतिरिक्त मेडिकल सहायता एवं एंबुलेंस तथा हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है 50% मतदान स्थलों पर 7582 मतदान स्थल पर लाइव वेब कास्टिक की व्यवस्था की गई है तथा 1510 मतदान स्तर पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी मतदान केदो में 111 आदर्श मतदान स्थल 45 समस्त महिला प्रबंध मतदाता स्थल 36 समस्त युवक अकैडमी मध्य स्थल 32 समस्त दिव्यांग मत दे स्तन बनाए गए हैं

लोकसभा क्षेत्र के प्रथम चरण के चुनाव की सूचना मीडिया को प्रत्येक 2 घंटे के बाद उपलब्ध कराई जाएगी यदि मतदान केंद्र पर कोई गड़बड़ी हो रही है तो उसकी शिकायत 18001801950 पर दर्ज की जाएगी उन्होंने कहा फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो युक्त प्रमाण पत्र से मतदाताओं को  पीठासीन अधिकारी मतदान कराएंगे

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies