Type Here to Get Search Results !

लोकसभा क्षेत्र के दूसरे चरण में आठ लोकसभा प्रत्याशीयो के लिए मतदान 26 अप्रैल को प्रातः 7: से शाम 6: बजे तक कड़ी सुरक्षा में होगा- मुख्य निर्वाचन आयुक्त

लखनऊ I मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन ने  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण अमरोहा, मेरठ , बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर  ,अलीगढ़ ,मथुरा मे आज 26 अप्रैल को प्रातः 6:00 से शाम 7:00 तक मतदान मतदेय स्थल 16777198 पुलिंग बूथ 17704 तथा मतदान केंद्र एवं 7797उक्त  मतदेय स्थलों मे3472 क्रिटिकल जिस पर है जिस पर शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए चुनाव आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन जिला प्रशासन को कड़ी सुरक्षा में मतदान करने के निर्देश जारी किए हैं




 द्वितीय चरण के चुनाव में चुनाव आयुक्त की कड़ी सुरक्षा में अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में 1716641 मतदाता 1856 मतदान स्थलों पर 12 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे मेरठ क्षेत्र में 2000530 मतदाता 2042 मतदान स्थल पर 08 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, बागपत लोकसभा क्षेत्र में 1653146 मतदाता 1737 मतदान केदो पर 07 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 2945487 मतदाता 3092 मतदान स्थल पर 14 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, गौतम बुद्ध नगर  लोकसभा क्षेत्र 2675148 मतदाता 2717 मतदान स्थल पर 15 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में 1859462 मतदाता 2011 मतदान स्थल पर 06 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 1997234 मतदाता 2121मतदान केंद्र पर 14 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे, मथुरा लोकसभा क्षेत्र में 1929550मतदाता 2128 मतदान केंद्र पर 15 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का चयन करेंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया द्वितीय चरण के चुनाव में 16777198 मतदाता   17704 मतदान स्थल पर 91प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला चुनाव आयुक्त की कड़ी सुरक्षा में जिला प्रशासन कराएगा इन 91 प्रत्याशियों में से 10 प्रत्याशी महिला है

 मुख्य चुनाव आयुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की सबसे अधिक 15प्रत्याशी मथुरा एवं गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में एवं सबसे कम प्रत्याशी बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में 6 है उन्होंने बताया 16 मार्च एवं 24 अप्रैल को 183.83 करोड़ रुपए की चेकिंग के दौरान शराब नगदी डग आदि जप्त की गई है उपरोक्त चुनाव में 536 शिकायत दर्ज हुई है जिसमें 238 शिकायतें सही पाई गई 298 शिकायतें गलत पाई गई कल 238 सही शिकायत तो मेसे 213 शिकायतें 100 मिनट की नियत अवधि में निश्चित की गई है अभी तक पूरे प्रदेश में शिकायत निस्तारण का औसत 41 मिनट है जो नियमित समाप्त अवधि 100 मिनट से कम है शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए अर्ध सैनिक बलो एवं पुलिस बलो आठ सामान्य प्रेषक, पांच पुलिस प्रेषक ,12 ब्यय प्रेषक 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,190जोनल मजिस्ट्रेट ,222 रैटेटिक मजिस्ट्रेट,  1599 माइक्रो आब्जवैर तैनात किए गए हैं 65380 मतदान कर्मी लगाए गए हैं जिसमें 1432 भारी वाहन 3251 हल्के वाहन उसे किए जाएंगे मतदान हेतु 17230 ई बी एम  की कंट्रोल यूनिट, 17331बैलेंट यूनिट तथा 17443 बी बी पेट तैयार किए गए हैं चुनाव में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है स्टार ग्रुप की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्ध सैनिक बलों को दी गई है द्वितीय चरण के चुनाव में अर्धसैनिक बलों पुलिस वालों के अतिरिक्त मेडिकल सहायता एवं एंबुलेंस तथा हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है 50% मतदान स्थलों पर 8852मतदान स्थल पर लाइव वेब कास्टिक की व्यवस्था की गई है तथा 967 मतदान स्तर पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी मतदान केदो में 148 आदर्श मतदान स्थल 53 समस्त महिला प्रबंध मतदाता स्थल  समस्त युवक अकैडमी मध्य स्थल 32 समस्त दिव्यांग मत दे स्तन बनाए गए हैं

लोकसभा क्षेत्र के द्वितीय चरण के चुनाव की सूचना मीडिया को प्रत्येक 2 घंटे के बाद उपलब्ध कराई जाएगी यदि मतदान केंद्र पर कोई गड़बड़ी हो रही है तो उसकी शिकायत 18001801950 पर दर्ज की जाएगी उन्होंने कहा फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य फोटो युक्त प्रमाण पत्र से मतदाताओं को  पीठासीन अधिकारी मतदान कराएंगे

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies