उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक तरफा प्यार में एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर दो लड़कियों पर एसिड अटैक कर दिया। दोनो लड़कियों की हालत गंभीर है। आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं।
गौरीबाजार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हमउम्र दो युवतियां कस्बे में जाने के लिए साथ ही घर से निकलीं। अभी वह गौरीबाजार- हाटा रोड पर स्थित देवगांव मोड़ के पास पहुंची थीं कि एक बाइक पर सवार दो युवक उनके आगे आ गए। अभी वो कुछ समझ पातीं युवकों ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इससे एक युवती के चेहरे का दाहिना हिस्सा व गर्दन झुलस गया। जबकि दूसरी के हाथ पर ज्वलनशील पदार्थ के छींटे।
जानकारी होते ही एसपी संकल्प शर्मा ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की । देवरिया के गौरीबाजार युवतीयों पर ऐसिड अटैक करने के दोनों आरोपियों दारा सिंह (45) और शेखर (38) से बृहस्पतिवार की रात गौरीबाजार पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायरिंग कर रहे बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों के पैर पर गोली लग गई है। दोनों को गिरफ़्तार कर पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि एसिड एटैक करने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीमें गठित कर दी गयी। जब पुलिस आरोपियाें तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लग गयी। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।