जानकारी के मुताबिक हादसे में 12 बच्चों को बचाया जा चुका है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर में पिछले 72 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है। झेलम नदी के खतरे के निशान के करीब बहने के बाद झेलम का जलस्तर बढ़ा है। ऐसे में खतरे को भांपते हुए जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक भी रोक दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना को लेकर चिंता जाहिर की है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि नाव पलटने की खबर से बेहद दुखी हूं। मैं आशा करता हूं कि नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया जाएगा।
#WATCH | J&K: Search and rescue operation underway after a boat capsized in River Jhelum at Gandbal, Srinagar
— ANI (@ANI) April 16, 2024
More details awaited. https://t.co/WDU0ggiMA4 pic.twitter.com/67QKjm0WoJ