Type Here to Get Search Results !

सपा के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव मृतक के परिजनों से मिलकर बंधाया ढाँढस।

विवेक कुमार यादव




कन्नौज। छिबरामऊ- तहसील क्षेत्र के मलिकपुर में कुछ दिनों पहले अनिरुद्ध यादव भूरा यादव की एक्सीडेंट में निधन हो गया था आज उनके परिवार जनों से मिलने पहुंचे सपा के लोकप्रिय पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव परिजनों मिल कर बंधाया ढाँढस। तथा आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया,तथा विधायक अरविंद यादव अहिरुआ राजा रामपुर गांव पहुंचे कुछ दिन पहले अनिरुद्ध यादव के पिता हरि नारायण सिंह यादव का अस्कमात निधन हो गया था । परिजनों से मिले परिजनों का हाल जाना , और पूर्व विधायक परशुराम सिंह यादव के निधन के बाद पहुंचे तो परिजनों के आँखों से आँशु छलक आये परिजनों से मुलाकात की हाल चाल लिए उनका बंधाया ढाँढस।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies