प्रवीण प्रताप
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी में सभागार में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होने कहा कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है।
नियुक्ति किये गये प्रेक्षकों का जनपद में 24 अप्रैल 2024 को आगमन होगा। कहा कि श्री सन्दीप कुमार(IAS ) को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया है जिनका मो0न0-9978405578, ई-मेल-commi-prh@gujarat.gov.in है। सामान्य प्रेक्षक को सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु नोडल अधिकारी मो0 नाजिम, उपायुक्त, राज्यकर विभाग, कन्नौज मो0 7235001067 और लाईजन आफिसर श्री वरुण कुमार लाल, जिला आबकारी कन्नौज मो0 9454465675 को नियुक्त किया गया है। उन्होने पी0डब्लू0डी को निर्देश दिये कि प्रेक्षक के ठहरने हेतु सर्किट हाउस में कक्ष की व्यवस्था की जाये। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा खाने-पीने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये।
सुरक्षा हेतु पुलिस कर्मी तैनात किये जायें। टी0वी0, कम्प्यूटर आपरेटर और स्टेशनरी बैग की व्यवस्था की जाये। नेट की कनेक्टीविटी अच्छी होनी चाहिये। उन्होने कहा कि प्रेक्षक को मतदाता सूची एवं मतदान स्थलो की सूची और क्रिटिकल/वल्नरेबिल मतदान स्थलो की सूची उपलब्ध करायी जाये। साथ ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मानचित्र उपलब्ध कराया जाये जिसमें विधानसभाओ की सीमाएं स्पष्ट हों। कहा कि वेबकास्टिंग हेतु चयनित मतदेय स्थलों की सूची और नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी सूची उपलब्ध करायी जाये।
उन्होने संबंधित को निर्देश दिये कि वीडियो रिकार्डिग हेतु वीडियोग्राफर लगाया जाये। कहा कि प्रेक्षक के साथ ऐसे अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्त की जाये जिसे क्षेत्र के विषय में पूरी जानकारी हो, जिससे किसी भी मतदान स्थल/क्षेत्र में आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि प्रेक्षक को क्षेत्र में भ्रमण हेतु वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। उन्होने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि पुलिस प्रेक्षक के आगमन के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण रुप से सुनिश्चित कर ली जायें। कहा कि जनपद में स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी व भयमुक्त निर्वाचन सम्पन्न हो यह सबके योगदान से ही सम्भव है। सभी लोग निर्वाचन के सौंपे गये कार्यो व दायित्वों का भली-भॉति निर्वाहन करे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।