Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में आज आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, अखिलेश यादव की बिजनौर में होगी जनसभा

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं, इसी कड़ी के तहत पीएम मोदी आज उत्तराखंड और राजस्थान में चुनावी रैली करेंगे।




आपको बता दें कि पीएम मोदी की आज उत्तराखंड में दूसरी रैली है। पीएम आज देहरादून जिले के ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मालूम हो कि पीएम मोदी ने इससे पहले 2 अप्रैल को काशीपुर में एक रैली की थी, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे और इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि आज भी रैली में भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। 

करौली लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार 

उत्तराखंड के बाद पीएम मोदी राजस्थान भी जाएंगे और यहां पर करौली लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि पीएम 12 अप्रैल को दौसा और बाड़मेर सीट के लिए भी चुनावी प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इससे पहले जयपुर ग्रामीण, चूरू और नागौर लोकसभा सीट के लिए चुनावी सभा की थी। 

बीकानेर और जोधपुर में चुनावी रैली करेंगे राहुल गांधी 

जहां आज पीएम राजस्थान में रहेंगे वहीं दूसरी ओर आज राहुल गांधी भी गुरुवार को बीकानेर और जोधपुर में चुनावी रैली करने वाले हैं। राहुल गांधी दोपहर एक बजे बीकानेर लोकसभा सीट के अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद वो जोधपुर के फलौदी में जनसभा करेंगे, जिसकी जानकारी कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर दी गई है। 

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे अमित शाह

तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे और कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज बिजनौर में करेंगे जनसभा 

तो वहीं यूपी के बिजनौर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि एक दिन पहले ही सपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। बुधवार को घोषणापत्र को लॉन्च करते हुए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा था कि 'हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट को 'जनता का मांग पत्र - हमारा अधिकार' नाम दिया है।'

उन्होंने कहा कि 'इस विजन में संविधान की रक्षा का अधिकार और देश के विकास के लिए सामाजिक न्याय के अधिकार की बात है।'






Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies