Type Here to Get Search Results !

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, आंध्र प्रदेश के डीजीपी इंटेलिजेंस का किया तबादला

देश के चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश इंटेलिजेंस डीजीपी पी सीतारमनजानयुलु का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि वह 3 एडीजीपी रैंक के आईपीएश अधिकारियों के पैनल को कल दोपहर 3 बजे तक भेजें।

सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग ने विजयवाड़ा के कमिश्रर ऑफ पुलिस कांति राणा टाटा और हैदराबाद के साउथ जोन के डीसीपी पी साई का भी तबादला कर दिया है।




इसके साथ ही चुनाव आयोग ने विजयवाड़ा के पुलिस आयुक्त कांथी राणा टाटा का तबादला कर दिया है। आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने इस तबादले की पुष्टि की है। जिन अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है उनके ठीक नीचे वाली रैंक के अधिकारियों को फिलहाल यह कार्यभार सौंपा गया है। 

आयोग की ओर से कहा गया है कि चुनाव समाप्त होने तक इन अधिकारियों को कोई भी चुनावी ड्यूटी ना सौंपी जाए। इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर पथराव के बाद खुफिया प्रमुख और विजयवाड़ा पुलिस आयुक्त का ट्रांसफर किया गया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 26 अप्रैल को असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में मतदान होगा।

असम की 5 लोकसभा सीटों, बिहार की 5 लोकसभा सीटों , छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों, जम्मू एवं कश्मीर की 1 जम्मू लोकसभा सीट , कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों , केरल की 20 लोकसभा सीटों, मध्य प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों , महाराष्ट्र की 8 लोकसभा सीटों, मणिपुर की 1 लोकसभा सीट , राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों, त्रिपुरा की 1 लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों, पश्चिम बंगाल की 3 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा।


Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies