Type Here to Get Search Results !

आबकारी विभाग एव स्थानीय पुलिस की मिली भगत के कारण लोकसभा चुनाव में धधक रही अवैध देशी शराब की भटियां

देसी नशीली शराब से मल्लावां क्षेत्र के नेवादा परस में एक की मौत

हरदोई । जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्षों एवं आबकारी विभाग को सख्त आदेश दिए हैं कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए किसी भी क्षेत्र में अवैध देसी नशीली शराब का उत्पादन न किया जा सके इसके लिए गहन अभियान चलाया जाए परंतु आबकारी विभाग एवं थाना क्षेत्रो की खाऊ एवं कमाऊ रवैयां के कारण लोकसभा चुनाव में आज भी कई गांव में देसी शराब का उत्पादन जो नशीली कच्ची तैयार की जाती है क्षेत्र में धड़ल्ले से बनवाकर स्टोर की जा रही है जो चुनाव में चोरी छुपे बेची जाएगी ।




हरदोई जनपद के कई थाना क्षेत्र में नशीली देसी शराब कच्ची पीने से कई लोगों की मौतें हो चुकी है इसके बाद भी आबकारी विभाग एवं क्षेत्र की पुलिस मुक दशक बनी हुई है।

मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा परस में खुलेआम पुलिस एवं आबकारी विभाग के संरक्षण में बन रही देसी नशीली शराब पीने से एक की मृत्यु हो जाने पर मूलचंद की आकस्मिक मृत्यु हो गई क्षेत्र में चर्चा है क्या उत्पादन करने वालों को बचाने के लिए खाकी और खादी के संरक्षण में उसकी लाश उठाकर वाडर के पास फेंक दी गई है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies