उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं विधानसभा के विधायक डॉ आर के पटेल के फेसबुक पेज को हैकर्स में निशाना बनाया है। हैकर्स द्वारा विधायक के पेज पर लगातार लड़कियों के गंदे वीडियो अपलोड किया जा रहे हैं।
मामले की जानकारी होने के बाद विधायक के समर्थकों में हड़कंप मच गया। समर्थकों द्वारा फेसबुक पेज पर कमेंट करते हुए इसके बारे में जानकारी दी जा रही है तथा विधायक द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है।
विधायक द्वारा लोगों से अपील की गई है कि उनका यह पेज जुलाई 2023 में हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया था। ऐसे में लोग उसे पेज को अनफॉलो कर दें। इसके बारे में विधायक डॉक्टर आरके पटेल द्वारा अपने दूसरे फेसबुक पेज से भी जानकारी शेयर की गई है।
मड़ियाहूं विधायक ने लिखा है कि "मड़ियाहूं विधान सभा के सभी प्रिय जनता के द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि मैं डाक्टर आर.के पटेल विधायक मड़ियाहूं विधान सभा मेरा सभी क्षेत्र वाशियो से या मुझे सोसल मीडिया के माध्यम से (फेसबुक) के माध्यम से जानने वाले प्रिय समर्थक मेरे भाई जन को मैं सूचित करना चाहता हूं कि मेरा फ़ेसबुक पेज जो की पिछले साल के जुलाई महीने में हैक हो गया था, कुछ समय से हैक हुए पेज पर आज अश्लील पोस्ट किया जा रहा है।
जिसके लिये पुलिस कंप्लेन भी दर्ज कराया गया है। आप सबसे निवेदन है कि कृपया पिछले पेज को अनफ़ॉलो कर दे और उस आईडी को पोक करे ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट मारे की वह आईडी खुद एफबी ब्लॉक कर दे और आप सभी भाईयो से निवेदन है की मेरे नये पेज को फॉलो करें।" मंगलवार से अपलोड हो रहे गंदे वीडियो विधायक डॉक्टर आरके पटेल के फेसबुक पेज पर मंगलवार को अचानक एक लड़की का गंदा वीडियो अपलोड किया गया।
उसके बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अलग-अलग लड़कियों के कई वीडियो अपलोड हो गए। बुधवार को भी फेसबुक पेज पर सुबह में ही एक वीडियो अपलोड किया गया है। यह भी बता दें कि डॉक्टर आरके पटेल साल 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सुषमा पटेल को हराकर अपना दल के टिकट पर विधायक बने हैं। डॉ आर के पटेल को 76007 वोट मिले थे जबकि समाजवादी पार्टी के सुषमा पटेल को 74801 वोट मिले थे।
विधायक डॉ आर के पटेल अपने फेसबुक पेज पर अक्सर सक्रिय रहते थे लेकिन 2023 के बाद पेज हैक हो जाने पर उन्होंने दूसरा पेज बना लिया था। फिलहाल विधायक की फेसबुक पेज पर लड़कियों के गंदे वीडियो अपलोड किए जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। विधायक द्वारा बताया गया कि इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पेज को रिकवर या डिलीट करने का प्रयास किया जा रहा है।