Type Here to Get Search Results !

जरी कारीगरों और एथेनॉल प्लांट से किसानों को साधने की कोशिश

देश के साथ ही विदेश में शाहजहांपुर में बनाए गए लहंगे, साड़ी और सूट का नाम होता था। चाइनीज मशीनों से काम होने के बाद कारीगरों का कारोबार चौपट हो गया। ओडीओपी में जरी-जरदोजी को शामिल करने के बाद भी कार्य गति नहीं पकड़ सका। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान जरी-जरदोजी के कारीगरों को लाभ देने की बात से उनमें उम्मीद जागी है।




एक जिला-एक उत्पाद के तहत जरी-जरदोजी को शामिल करने के बाद भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा। पहले गांव से शहर तक होने वाला काम बंद हो गया। कारीगरों ने अपना धंधा बंद कर दिया। पिछले वित्तीय वर्ष में 62 फाइलाें में मात्र 36 आवेदकों को 72 लाख रुपये का लाभ मिला। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने जरी-जरदोजी के कारीगरों की नब्ज को टटाेलते हुए उन्हें साधने का प्रयास किया।



उन्होंने कहा कि सरकार जरी-जरदोजी के कार्य को ओडीओपी के तहत आगे बढ़ा रही है। ओडीओपी के तहत कारीगरों को काफी लाभ मिलेगा। पीएम यहीं पर नहीं रुके। विकास योजनाओं को गिनाने के साथ ही उन्होंने जिले में लगे दो एथेनॉल प्लांट का जिक्र भी किया। कहा कि सीएम योगी की सरकार में किसानों को गन्ने का भुगतान समय से हो रहा, साथ ही एथेनाॅल प्लांट लगाकर किसानों को राहत दी है।

मोदी जी को जय श्रीराम के नारे से स्वागत

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई जहाज आसमान में नजर आते ही पूरा पंडाल नारों से गूंज उठा। मंच से महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने मोदी जी को जय श्रीराम...स्वागत है भई स्वागत है...के नारे लगाए। उनका साथ सामने भीड़ ने भी दिया। पीएम के हेलिकाप्टर को देखने के लिए लोग कुर्सी पर चढ़ गए। लोगों ने अपने मोबाइल से मंच का वीडियो व फोटो क्लिक किए।

वित्त मंत्री ने नमो एप से जुड़ने पर जोर दिया
-पीएम के आने से पहले ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने माइक संभाला। उन्होंने योजनाओं को गिनाते हुए प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ने के लिए नमो एप पर प्रकाश डाला। मंत्री ने नमो एप से जुड़ने के लिए नंबर भी बताया। मंच पर आने के बाद प्रधानमंत्री का वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विराट बजरंगी की तस्वीर देकर स्वागत किया। इसके बाद महापौर अर्चना वर्मा ने स्वागत किया।

तिरंगा व भाजपा का झंडा लहराया
-कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के झंडा और तिरंगा लहराकर जोरदार स्वागत किया गया। इस बीच मोदी का परिवार वाली टी-शर्ट पहनकर भी युवा पहुंचे।

तेज धूप से बचते नजर आए पुलिसकर्मी

-पीएम की जनसभा के दौरान तेज धूप होने की वजह से जहां आमजन परेशान थे। वहीं पुलिस कर्मी भी बेहाल नजर आए। धूप से बचने को पुलिस कर्मी छांव तलाशते दिखे। पानी की टैंकरों के नीचे पुलिस कर्मी बैठकर धूप से बचते रहे।

कटआउट और झंडे ले गए लोग
-कार्यक्रम स्थल पर लगे पीएम मोदी व सीएम योगी के बड़े कटआउट को लोग उखाड़कर ले गए। इस बीच झंडे भी लोगों ने उतार लिए। उनका कहना था कि वह अपने घरों में कटआउट लगाएंगे।

मोबाइल की टार्च जलाकर किया स्वागत

-पीएम के आने से पहले ही रैली प्रभारी सुरेश राणा ने भीड़ में जोश पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने पीएम की तारीफों में पुल बांधे, साथ ही सभी से अपने मोबाइल की लाइट जलाकर हाथ उठाकर स्वागत करने के लिए। इसके बाद मंचासीन अतिथियों से लेकर भीड़ तक मोबाइल की लाइट जलाकर हाथ उठाकर पीएम का स्वागत करती नजर आई। इस दौरान सारा जमाना मोदी का दीवाना गाना भी तेज आवाज में बजता रहा।

कृष्णाराज को नहीं मिला सम्मान
-प्रधानमंत्री की रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज को सम्मान नहीं मिला। वह मंच से काफी दूर बैठी नजर आईं। पूर्व मंत्री के समर्थकों ने अपनी नेता को सम्मान नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies