दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद-उल-फितर के मौके पर कश्मीरी गेट स्थित पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा की।
उन्होंने इस खास मौके पर कहा कि, "पूरे एक महीने तक लोग रोज़ा रखते हैं और रोज़े के साथ-साथ इबाबत भी करते हैं... मेरा मुल्क एक ऐसा मुल्क है जिसमें दुनिया के हर मज़हब को मानने वाले रहते हैं... मैं ईद के मौके पर सभी देशवासियों और दुनिया भर के लोगों को बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं..."
#WATCH | Former Union Minister and BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi offers namaz at Panja Sharif Dargah, Kashmere Gate, on the occasion of #EidUlFitr pic.twitter.com/8kfiDjgP9f
— ANI (@ANI) April 11, 2024
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी ईद की शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं। यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को फैलाने के लिए है। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें।' ईद मुबारक!''
Best wishes on Eid-ul-Fitr. May this occasion further spread the spirit of compassion, togetherness and peace. May everyone be happy and healthy. Eid Mubarak!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2024
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा है कि, ''सभी देशवासियों को पावन पर्व 'सरहुल' की हार्दिक शुभकामनाएं। नव-वर्ष के आगमन का प्रतीक यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव रखने का संदेश देता है। मेरी मंगलकामना है कि सभी देशवासी पर्यावरण संरक्षण को महत्व दें और मानवता के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करें।''