Type Here to Get Search Results !

डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक का दावा- सपा को जनता ने नकार दिया है और कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो चुका है

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दावा किया कि सपा की नीतियों की वजह से जनता ने उसे नकार दिया है। इसके साथ ही उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से साफ हो चुकी है और भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीत रही है।




अमेठी लोकसभा सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर पाठक ने कहा अमेठी में कांग्रेस की अब दाल गलने वाली नहीं है। अमेठी में स्मृति ईरानी इस बार पिछले चुनाव का रिकार्ड तोड़कर विजय हासिल करेंगी और वहां वे एकतरफा जीत रही हैं।

बता दें यूपी के डिप्‍टी सीएम बहराइच में भाजपा के प्रत्‍याशी आनंद गोंड के समर्थन में पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बृजेश पाठक का भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्‍य स्‍वागत किया। 

जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए दावा किया कि बहराइच लोकसभा सीटी से भाजपा प्रत्‍याशी आनंद गोंड की प्रचंड बहुमत से जीत होगी। डिप्‍टी सीएम ने दावा किया कि बहराइच में कोई मुकाबला है ही नहीं, यहां कोई दूसरी पार्टी टक्‍कर नहीं दे रही है। 

यहां की आबोहवा मैंने देखी है, जिस तरह से लाखों की भीड़ को मैं यहां देख रहा हूं उससे साफ है कि यहां पर चुनावी लड़ाई एकतरफा है।

इसके साथ ही बृजेश पाठक ने कहा अमेठी और रायबरेली समेत प्रदेश की सभी 80 सीटो पर लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी दल जीत हासिल करेंगे। 

इसके साथ ही डिप्‍टी सीएम ने कहा कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ मारपीट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies