प्रवीण प्रताप
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत नामांकन की समस्त व्यवस्था एवं प्रशिक्षण के दौरान कहा है कि निर्वाचन में नामांकन
एक महत्वपूर्ण कार्य है l इसे बारीकियों से समझ लिया जाए l
इस कार्य में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए,जिसको जो जिम्मेदारी दी गयी है, वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन सूझबूझ के साथ करेगा l कहा कि फॉर्म-3 की सूचना डेली आयोग को भेजी जाएंगी l उन्होंने बताया कि दिनांक 18.04.2024 को अधिसूचना जारी होने की तिथि एवं दिनांक 25.04.2024 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तथा उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 29.04.2024 निर्धारित है l इसी कड़ी में दिनांक 13.05.2024 को मतदान दिवस तथा दिनांक 04.06.2024 को वोटो की गिनती होगी l
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार गौतम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार आदि संबंधित उपस्थित रहे।