Type Here to Get Search Results !

पुलिस की सक्रियता से फर्जी अपहरन कांड का खुलासा- पुलिस अधीक्षक

अशरफ खा 

हरदोईकोतवाली शाहाबाद में आरिज खा के परिजनों ने कोतवाली शाहाबाद में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने भतीजे का अपहरण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई 




अपहरण की घटना को पुलिस अधीक्षक हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी के कडे तेवर के बाद शाहबाद कोतवाली प्रभारी ने एक टीम गठित कर अपहरण कांड को  गंभीरता से लेते हुए मोबाइल से 5 लाख की फिरौती की घटना को संज्ञान में लेते हुए मोबाइल लोकेशन पर लगाया तो पता चला कि आरिज अपने सौतेली पिता सगीर खा से 5 लाख वसूलने के लिए अपने को दो अन्य साथियों में राज कंजर एवंअरवाज नाम के व्यक्ति का सहयोग लेकर अपहरण का नाटक रचकर अवैध वासुली करना चाहता था परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण उपरोक्त घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक में करते हुए अपहरण कर्ताओं को जेल भेज दिया है

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies