विपिन कुशवाहा
हरदोई । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शिकायतों के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सी-विजिल व कंट्रोल रूम निरंतर सक्रिय हैं। कंट्रोल रूम में अब तक प्राप्त 43 शिकायतों का निस्तारण कराया जा चुका है। कंट्रोल रूम प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत स्वाती जैन सहायक प्रभारियों डीएसटीओ देवेन्द्र सिंह व डीपीओ मनोज कुमार के साथ शिकायतों की निगरानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सी विजिल ऐप पर प्राप्त आचार संहिता की शिकायतो को तत्काल सम्बंधित एफएसटी को भेजा जाये तथा 100 मिनट के अंदर शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।