Type Here to Get Search Results !

बीजेपी नेता के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, कहा- 'अगर हम गुंडों के सरदार हैं तो वे हमारे चेला हैं '

उत्तर प्रदेश में इन दिनों नेताओं के तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में शिवपाल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के बयान पर पलटवार किया है। इसके साथ ही संघमित्रा को लेकर भी शिवपाल ने अपना पक्ष रखा है।




दुर्विजय शाक्य ने दिया था यह बयान 

बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने बयान दिया था कि शिवपाल यादव गुंडों के सरकार हैं। इसी के बाद सपा व बीजेपी में प्रतिक्रिया का आना शुरु हो गया था।

वो हमारे चेला हैं 

शिवपाल यादव ने इसी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हम गुंडों के सरदार हैं तो वो हमारे चेला हैं। 

संघमित्रा हमारे साथ हैं 

शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी में संघमित्रा का अपमान हुआ है। संघमित्रा को हमारा साथ देना चाहिए। मुझे लगता है वह हमारे साथ हैं। संघमित्रा यहां से सांसद थी। उनका टिकट काट दिया गया। उनके रोने का वीडियो भी वायरल हुआ। बीजेपी यह अच्छा नहीं कर रही है।

बेटे आदित्य पर बोले शिवपाल 

शिवपाल यादव ने कहा कि जनता की मांग है कि बदायूं सीट से आदित्य यादव चुनाव लड़े। जनता की मांग पर ही यह प्रस्ताव पार्टी हाईकमान को भेजा गया था। हम लड़े या आदित्य दोनों बराबर है। नवारात्रि में नामाकंन किया जाएगा। शिवपाल यादव ने कहा कि वही लोग इंडिया गठबंधन छोड़ रहे हैं जिनका कोई अस्तित्व नहीं है।






Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies